भारी बारिश से 21 की मौत, 4 लापता

heavy rains in china, 21 killed, 4 missing due to heavy rain
भारी बारिश से 21 की मौत, 4 लापता
चीन में तबाही की बारिश भारी बारिश से 21 की मौत, 4 लापता
हाईलाइट
  • चीन में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

डिजिटल डेस्क, । चीन के हुबेई प्रांत में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण 21 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सुइक्सियन काउंटी में लिउलिन टाउनशिप में रात 9 बजे से कुल वर्षा 503 मिमी तक पहुंच गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बुधवार से गुरुवार सुबह 9 बजे तक औसतन 3.5 मीटर तक जलभराव हो गया।

अधिकारियों के अनुसार, शहर में 8,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

आपदा राहत और बचाव के प्रयास जारी हैं।

 

आरएचए

Created On :   13 Aug 2021 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story