कोरियाई भाषा की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 29 विदेशी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का किया प्रयोग
डिजिटल डेस्क, सियोल। हाल ही में कोरियाई भाषा प्रवीणता परीक्षा में 29 विदेशी नागरिक नकल करते हुए पकड़े गए, यह जानकारी परीक्षण के आयोजक ने मंगलवार को दी।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन के अनुसार, विदेशियों ने या तो अपने फोन और अन्य मोबाइल गैजेट चालू करने के पर्यवेक्षकों के आदेश की अवहेलना की, या रविवार को सियोल के जिला गंगडोंग के एक स्कूल में कोरियाई (टीओपीआईके) में प्रवीणता का परीक्षण देते समय निषिद्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को रखते हुए पकड़ा गया।
उनमें से 13 चीनी और 9 अन्य वियतनामी नागरिक थे। इनमें 2 कजाख नागरिक और 2 जापानी लोग भी शामिल थे। इसके अतिरिक्त, 2 कोरियाई नागरिक भी परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए। संस्थान ने कहा, उनके परीक्षा परिणाम अमान्य कर दिए जाएंगे।
(आईएएनएस)
Created On :   19 Oct 2021 12:01 PM IST