सीरिया के इदलिब पहुंचे 30 तुर्की सैन्य वाहन

30 Turkish military vehicles arrived in Idlib, Syria
सीरिया के इदलिब पहुंचे 30 तुर्की सैन्य वाहन
सीरिया के इदलिब पहुंचे 30 तुर्की सैन्य वाहन

डिजिटल डेस्क, दमिश्क, 4 मई (आईएएनएस)। तुर्की की सैना के 30 वाहनों वाले काफिले ने सीरिया के उत्तरी इदलिब प्रांत में प्रवेश किया। वॉर मॉनिटर ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से अपनी रविवार की रिपोर्ट में कहा, सैन्य काफिले ने लॉजिस्टिक और सैन्य गियर्स शामिल थे।

ब्रिटेन स्थित वॉचडॉग ग्रुप ने कहा कि 5 मार्च को रूस और तुर्की द्वारा विद्रोहियों व सीरियाई सेना के बीच संघर्ष विराम करवाने के बाद से अब तक 2,980 तुर्की सैन्य गियर्स इदबिल में प्रवेश कर चुके हैं। सीरियाई सरकार की अनुमति के बिना सीरिया में प्रवेश करने वाली तुर्की और अमेरिकी सेना जैसी विदेशी ताकतों को वापस लेने का देश की सरकार ने बार-बार आह्वान किया है।

 

Created On :   4 May 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story