मलेशिया में 30,644 नए कोविड मामले मिले, 57 मौतें

30,644 new covid cases found in Malaysia, 57 deaths
मलेशिया में 30,644 नए कोविड मामले मिले, 57 मौतें
कोविड-19 मलेशिया में 30,644 नए कोविड मामले मिले, 57 मौतें
हाईलाइट
  • मलेशिया में 30
  • 644 नए कोविड मामले मिले
  • 57 मौतें

डिजिटल डेस्क, कुआलालंपुर। मलेशिया में शुक्रवार मध्यरात्रि तक 30,644 नए कोविड-19 मामलों की सूचना मिली, जिससे देश में कुल 33,67,871 मामले हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 30,644 मामलों में से 257 गंभीर मामले हैं।

इसके अलावा 57 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या कुल 32,591 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि, 22,678 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या 30,40,850 पहुंच गई है। 2,94,430 सक्रिय मामलों में से 332 मामले गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है। उनमें से 196 लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है।

शुक्रवार को यहां 1,32,371 लोगों को कोविड टीके की डोज दी गई और 82.2 प्रतिशत आबादी ने कम से कम एक डोज प्राप्त की है, जबकि 78.8 प्रतिशत लोग पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके हैं और 44.3 प्रतिशत ने बूस्टर डोज प्राप्त की है।

आईएएनएस

Created On :   26 Feb 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story