बेरूत विस्फोट मामले में 4 और गिरफ्तार

4 more arrested in Beirut blast case
बेरूत विस्फोट मामले में 4 और गिरफ्तार
बेरूत विस्फोट मामले में 4 और गिरफ्तार

बेरूत, 27 अगस्त (आईएएनएस) लेबनान के न्यायिक इंवेस्टिगेटर फादी सावान ने बेरूत के बंदरगाह पर हुए विस्फोटों के मामले में चार अतिरिक्त संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद गिरफ्तार हुए लोगों की संख्या 16 हो गई है। यह जानकारी नेशनल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में बंदरगाह परिचालन के निदेशक समेर राड, बचाव और सुरक्षा प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मद जि़याद अल अवफ और कस्ट्म्स में पहले सार्जेंट रहे खालिद अल खातीब और इलियास शाहीन शामिल हैं।

बीते चार अगस्त को पोर्ट ऑफ बेरूत में दो बड़े विस्फोट हुए थे, जिससे लेबनान की राजधानी की इमारतें हिल गईं थी और करीब 183 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 6,000 लोग घायल हो गए थे।

बेरूत के गवर्नर के अनुसार, विस्फोट में अमेरिकी 1000 करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था।

एमएनएस

Created On :   27 Aug 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story