काबुल हमलों में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद

4 security personnel martyred in Kabul attacks
काबुल हमलों में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद
काबुल हमलों में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद
हाईलाइट
  • काबुल हमलों में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद

काबुल, 11 नवंबर (आईएएनएस)। काबुल में पिछले 12 घंटों के दौरान हुए 2 धमाकों में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी बुधवार को दी।

काबुल पुलिस ने एक बयान में कहा कि काबुल में बुधवार सुबह एक मैगनेटिक आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

टोलो न्यूज के रिपोर्ट अनुसार, काबुल के पीडी 11 में लैब-ए-जार इलाके में सुबह करीब 06:30 बजे (स्थानीय समय) यह हादसा हुआ।

इस हमले का अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

इस बीच, काबुल पुलिस ने कहा कि मंगलवार रात काबुल में काला-ए-वजीर क्षेत्र में अज्ञात हथियारों से लैस बदमाशों ने अफगान सेना के दो जवानों को मौत के घाट उतार दिया।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   11 Nov 2020 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story