दुबई में 4 साल की भारतीय बच्ची कोविड-19 से ठीक हुई

4-year-old Indian girl recovers from Kovid-19 in Dubai
दुबई में 4 साल की भारतीय बच्ची कोविड-19 से ठीक हुई
दुबई में 4 साल की भारतीय बच्ची कोविड-19 से ठीक हुई

दुबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। दुबई में चार साल की एक भारतीय लड़की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सबसे कम उम्र की ऐसी लड़की बन गई है जिसने पिछले सप्ताह कोरोनावायरस को हराया और ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिवानी नाम की लड़की को 1 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुई थी जिसे 20 दिन बाद, 20 अप्रैल को अल फतैतिम हेल्थ हब में मेडिकल स्टाफ द्वारा घर भेज दिया गया था।

सिवानी को अपनी मां के जरिए कोरोनावायरस संक्रमण हुआ था, जो कि एक फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं और वह मार्च में ही बीमार हो गई थीं।

सिवनी और उसके पिता दोनों में कोई भी लक्षण नहीं होने के बावजूद भी उनका परीक्षण किया गया था लेकिन उसके पिता के विपरीत, सिवानी में परीक्षण पॉजिटिव पाया गया।

लड़की और उसकी मां को एक ही फैसलिटी में रखा गया था और उस बच्ची को लेकर अधिक चिंता थी क्योंकि उसे पिछले साल एक दुर्लभ प्रकार का किडनी कैंसर हो गया था जिसे गैन्ग्लिओनुरोब्लास्टोमा कहा जाता है। बच्ची ने कैंसर को भी लड़ाई में हराया था।

इस कैंसर सर्वाइवर को बचाने में डॉक्टरों ने अतिरिक्त सावधानी बरती थी।

अल फुतैतिम हेल्थ हब के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर और फैमिली मेडिसिन में कंसल्टेंट थॉट्ल्कर अल बाज शिवानी का इलाज कर रहे थे। उनके हवाले से गल्फ न्यूज ने कहा, सिवानी का पिछले साल ही कीमोथेरेपी सेशन हुआ था और इसलिए उनका इम्यून सिस्टम कमजोर था।

उन्होंने कहा, डॉक्टर चिंतित थे क्योंकि उन्हें डर था कि उसमें बीमारी का गंभीर रूप विकसित होने का खतरा अधिक था। लिहाजा हमने उसे करीबी निगरानी में रखा था। सौभाग्य से उसमें संक्रमण के कारण कोई जटिलता नहीं आई।

लगातार दो दिनों तक उसका परीक्षण निगेटिव आने तक सिवानी को निगरानी में रखा गया। अब वह 14 दिन तक घर पर क्वारंटीन में रहेगी।

उसकी मां अस्पताल में निगरानी में है और जल्द उनके रिलीज होने की उम्मीद थी।

Created On :   27 April 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story