स्छवान-तिब्बत रेलवे के लालिन खंड पर निर्माणाधीन 47 सुरंगें जुड़ी
बीजिंग, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। स्छवान-तिब्बत रेलवे के ल्हासा-लिंची खंड की महत्वपूर्ण नियंत्रण परियोजना मिलिन सुरंग को खोला गया, जबकि ज्यांगगा सुरंग भी उसी दिन यानी 7 अप्रैल को खोला गया। अब तक स्छवान-तिब्बत रेलवे के लालिन खंड में 216.5 किलोमीटर की 47 सुरंगें पूरी तरह से जुड़ चुकी हैं।
मिलिन सुरंग, तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में लिंची शहर के मिलिंग काउंटी में स्थित है, जो 6 सबसे मुश्किल निर्माण कार्य के साथ दस हजार मीटर लंबी सुरंगों में से एक है। इसकी औसत ऊंचाई 3100 मीटर है और कुल लंबाई 11560 मीटर।
चीन के राष्ट्रीय रेलवे समूह के संबंधित अधिकारी ने कहा कि सुरंग के सफल निर्माण ने बेहद कठोर प्राकृतिक परिस्थितियों में रेलवे सुरंगों के निर्माण में एक नया अनुभव सीखा है।
अब तक, स्छवान-तिब्बत रेलवे के लालिन खंड पर सभी 47 सुरंगें का निर्माण पूरा हो चुका है। यह उम्मीद की जाती है कि पूरी ट्रैक को बिछाने का काम 2020 के अंत तक पूरा होगा और 2021 में चालू हो जाएगा।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   9 April 2020 12:31 AM IST