पिछले 24 घंटों में 5 हजार 318 नए मामले दर्ज, 6 दिनों में पहली बार 6 हजार से कम संक्रमितों की हुई पहचान
- 1 हजार के करीब पहुंची गंभीर संक्रमितों की संख्या
डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया में सोमवार को 6 दिनों में पहली बार कोरोनावायरस के नए मामले 6,000 से कम आए हैं, जो संभवत: सप्ताहांत में कम कोरोना टेस्ट होने के कारण हुआ है। इसी के साथ गंभीर रूप से कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,000 के करीब पहुंच गई है। योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,318 मामले सामने आए, जिसमें से 5,318 मामले स्थानीय हैं। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 570,414 हो गई है।
केडीसीए ने कहा कि सोमवार को गंभीर संक्रमितों की संख्या 997 हो गई, जो रविवार को 1,025 और शनिवार को 1,016 दर्ज की गई थी। देश में कोरोनावायरस से 54 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,776 हो गई है। सरकार ने देशभर में शनिवार को वायरस के लिए नए प्रतिबंध लागू किए हैं, जो वायरस को फैलने से रोकने के लिए 2 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे।
यह चरणबद्ध वायरस प्रतिबंध सरकार की लिविंग विद कोविड-19 योजना के उलट है। स्थानीय मामलों में से, सियोल ने 1,895 संक्रमणों की सूचना दी और राजधानी के चारों ओर स्थित ग्योंगगी प्रांत में 1,475 मामले दर्ज किए गए। केडीसीए ने कहा कि 60 मामले विदेशों से आए, जिससे कोरोना मामले बढ़कर 16,388 हो गए हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   20 Dec 2021 10:00 AM IST