नौका पलटने से 6 की मौत

6 killed as boat capsizes in Sri Lanka
नौका पलटने से 6 की मौत
श्रीलंका नौका पलटने से 6 की मौत
हाईलाइट
  • 14 लोगों को बचा लिया गया
  • नौका में छात्रों सहित 22 लोग सवार थे

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका की नौसेना ने मंगलवार को कहा कि किन्निया में एक नौका के पलट जाने से 6 लोगों की मौत हो गई और बच्चों सहित 14 अन्य लोगों को बचा लिया गया।

नौसेना की प्रवक्ता कैप्टन इंडिका डी सिल्वा ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि नौका मंगलवार तड़के उस समय पलट गई, जब वह जलमार्ग पार कर रही थी और ऊपर का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।

पुलिस ने बताया कि संख्या अधिक होने के कारण नौका पलट गई।

शुरूआती रिपोटरें से पता चला है कि नौका में छात्रों सहित 22 लोग सवार थे।

नौसेना के गोताखोरों ने चार बच्चों सहित छह शव बरामद किए, जबकि 14 लोगों को बचा लिया गया और उन्हें नजदीकी राज्य के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

खोज और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

कैप्टन इंडिका ने कहा कि यह अज्ञात है कि छात्र नौका पर क्यों थे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वे स्कूल जाने के लिए नौका पर सवार हुए थे।

 

(आईएएनएस)

Created On :   23 Nov 2021 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story