6 वर्षीय मासूम को लंदन की गैलरी की 10वीं मजिल से फेंका गया

6-year-old innocent thrown from 10th gallery of London gallery
6 वर्षीय मासूम को लंदन की गैलरी की 10वीं मजिल से फेंका गया
6 वर्षीय मासूम को लंदन की गैलरी की 10वीं मजिल से फेंका गया
हाईलाइट
  • पुलिस ने यह जानकारी दी
  • लंदन की टेट मॉडर्न आर्ट गैलरी की 10वीं मंजिल से एक 6 वर्षीय बच्चे को फेंक दिया गया
  • वह पांचवीं मंजिल पर जा गिरा और घायल अवस्था में मिला
लंदन, 5 अगस्त (आईएएनएस)। लंदन की टेट मॉडर्न आर्ट गैलरी की 10वीं मंजिल से एक 6 वर्षीय बच्चे को फेंक दिया गया, वह पांचवीं मंजिल पर जा गिरा और घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बीबीसी के मुताबिक, वह पांचवीं मंजिल की छत पर जा गिरा और एयर एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया। यह घटना शनिवार शाम की है।

बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि 17 वर्षीय एक किशोर को बच्चे की हत्या के प्रयास के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

बच्चे को व्यूईंग प्लेटफॉर्म से नीचे फेंका गया।

शुरू में संग्रहालय देखने आए लोगों को गैलरी के अंदर बंद कर दिया गया था।

टेट मॉडर्न आर्ट गैलरी 2000 में खोला गया था।

--आईएएनएस

Created On :   5 Aug 2019 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story