चीनी नागरिक संहिता में 7 चार्टर और 1260 धाराएं
बीजिंग, 25 मई (आईएएनएस)। चीन में हाल में हुए एनपीसी और सीपीपीसीसी के सम्मेलनों में नागरिक संहिता प्रारूप सबसे प्रमुख मुद्दे रहे। अगर इसे पारित किया जाता है, तो नए चीन की स्थापना के बाद यह पहला ऐसा कानून होगा, जिसे नागरिक अधिकारों को सुनिश्चित करने का घोषणा पत्र माना जाता है। नागरिक संहिता में कुल 7 चार्टर और 1260 धाराएं हैं।
नागरिक संहिता में एक देश के आर्थिक और सामाजिक विकास का प्रतिबिंब है, साथ ही एक जाति की आध्यात्मिक संस्कृति का प्रतीक भी है। इस कानून में जनता को प्राथमिकता देकर चीनी विशेषता, युग की विशेषता और जनता के इरादे जाहिर हुए हैं।
चीन में आर्थिक विकास के साथ साथ लोकतंत्र, कानूनी प्रशासन, न्यायता, सुरक्षा और वातावरण आदि क्षेत्रों में चीनियों की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। यह कानून चीन द्वारा खुशहाल समाज के निर्माण के विकास लक्ष्य को साकार करने में मदद देगा। वह चीन द्वारा व्यापक रूप से कानूनी प्रशासन की प्रतीक भी है। अहम बात यह है कि नागरिक संहिता चीनी प्रशासन सिस्टम और क्षमता की उन्नति को आगे बढ़ाने में भी मदद देगा।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   26 May 2020 12:30 AM IST