सिंगापुर में कोरोना के 845 नए मामले सामने आए
- सिंगापुर में कोरोना के 845 नए मामले सामने आए
डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। सिंगापुर में कोरोना के 845 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़तक 285,647 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआने रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया, कोरोना के नए मामलों में से, 242 कम्युनिटी, 16 प्रवासी श्रमिक छात्रावास और 587 बाहरी मामले हैं।
नए मामलों में से 327 कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के हैं, जिसमें क्रमश: 109 स्थानीय और 218 बाहरी मामले हैं।
वर्तमान में अस्पतालों में कुल 164 मामले हैं, जिनमें से 11 मामले गंभीर रूप से बीमार हैं और गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं। वर्तमान समग्र आईसीयू उपयोग दर 46.3 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने कहा कि रविवार को एक व्यक्ति की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 838 हो गई।
आईएएनएस
Created On :   10 Jan 2022 1:00 PM IST