देशभर में बीते एक दिन में कोविड के रिकॉर्ड 26,867 मामले दर्ज

A record 26,867 cases of Covid were registered in Portugal in the last one day.
देशभर में बीते एक दिन में कोविड के रिकॉर्ड 26,867 मामले दर्ज
पुर्तगाल कोरोना देशभर में बीते एक दिन में कोविड के रिकॉर्ड 26,867 मामले दर्ज
हाईलाइट
  • अब तक के रिकॉर्ड सबसे अधिक मामले हैं

डिजिटल डेस्क, लिस्बन। पुर्तगाल ने पिछले 24 घंटों में 26,867 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं, जो 2020 की शुरूआत में महामारी की शुरूआत के बाद से एक दिन में अब तक के रिकॉर्ड सबसे अधिक मामले हैं। देश के स्वास्थ्य महानिदेशालय (डीजीएस) ने कहा कि संक्रमितों की कुल संख्या 1,330,158 तक पहुंच गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डीजीएस ने कोविड-19 से 12 नई मौतों की सूचना दी, जिससे कुल मृतकों का आंकड़ा 18,921 हो गया। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र राजधानी लिस्बन, वेले डो तेजो और देश के उत्तर में बने हुए हैं। वर्तमान में, 971 कोविड-19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें 151 गहन देखभाल में शामिल हैं।

वहीं मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पुर्तगाली सरकार ने कोविड-19 प्रतिबंधों को 5 जनवरी तक बढ़ा दिया है। रेस्तरां, पार्टियों, शो और अन्य कार्यक्रमों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए लोगों को टीकाकरण या एक नेगेटिव कोविड-19 जांच का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

(आईएएनएस)

Created On :   30 Dec 2021 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story