अफगान सरकार ने तालिबान कैदियों की रिहाई रोकी

Afghan government halts release of Taliban prisoners
अफगान सरकार ने तालिबान कैदियों की रिहाई रोकी
अफगान सरकार ने तालिबान कैदियों की रिहाई रोकी
हाईलाइट
  • अफगान सरकार ने तालिबान कैदियों की रिहाई रोकी

काबुल, 7 जुलाई (आईएएनएस)। अफगान सरकार ने गंभीर अपराधों में संलिप्तता के कारण तालिबान कैदियों की आखिरी बैच की रिहाई रोक दी है। मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

टोलो न्यूज ने एक रिपोर्ट में कहा कि अफगान सरकार ने सोमवार को एक बार फिर उन लगभग 600 तालिबान कैदियों को रिहा नहीं करने के अपने कड़े रुख को जाहिर किया, जो कथित रूप से तालिबान की सदस्यता से परे गंभीर अपराधों के दोषी हैं।

सरकार ने समूह से इन विशेष अपराधियों की रिहाई के लिए आग्रह नहीं करने के लिए कहा है।

अफगान सरकार ने रविवार को खुलासा किया कि अंतर-अफगान वार्ता में देरी के पीछे एक मुख्य कारण फरवरी में हुए अमेरिका-तालिबान समझौते के हिस्से के रूप में 5,000 कैदियों में से 597 कैदियों को रिहा करने से इनकार करना रहा है।

कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया की अगुवाई करने वाले अहमद रशीद तोताखिल ने कहा कि इन सभी पर गंभीर नैतिक अपराधों को अंजाम देने के आरोप हैं और इनके नाम उस सूची में हैं, जिसे तालिबान ने सरकार को दिए थे।

Created On :   7 July 2020 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story