अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कुवैत, कतर की यात्रा शुरू की

Afghan President begins visit to Kuwait, Qatar
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कुवैत, कतर की यात्रा शुरू की
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कुवैत, कतर की यात्रा शुरू की
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कुवैत
  • कतर की यात्रा शुरू की

काबुल, 5 अक्टूबर (आईएएनएस) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सोमवार को कुवैत और कतर, दो देशों की यात्रा शुरू की। यह घोषणा राष्ट्रपति भवन ने एक बयान के माध्यम से की।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गनी के साथ प्रथम उपराष्ट्रपति अमरतुल्लाह सालेह, कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अत्मार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब, निचले सदन और उच्च सदन के सदस्य और कई अन्य उच्च-स्तरीय सरकारी अधिकारी शामिल हैं।

राष्ट्रपति के साथ प्रमुख अफगान मीडिया के प्रमुख भी हैं।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेदिक सिदिक्की ने कहा कुवैत में गनी दिवंगत अमीर सबाह अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को श्रद्धांजलि देंगे।

अफगान सरकार और तालिबान की बातचीत करने वाली टीमों के बीच सीधी बातचीत शुरू होने वाली है, जिसके मद्देनजर गनी दोनों देशों की यात्रा पर निकले हैं।

इंट्रा-अफगान वार्ता को शुरू हुए 22 दिन हो चुके हैं।

बातचीत करने वाली टीमों ने सात संपर्क समूह की बैठकें की हैं, लेकिन दो विवादित बिंदुओं पर आपस में सहमति नहीं हो पा रही है।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   5 Oct 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story