अफगानिस्तान : मुठभेड़ में 32 तालिबान आतंकी ढेर
डिजिटल डेस्क, काबुल, 17 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के बडघीस प्रोविंस में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में जबरदस्त गोलीबारी हुई जिसमें तालिबान के 32 आतंकवादी मारे गए और 20 घायल हो गए।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रोविंसियल काउंसिल के एक सदस्य मोहम्मद नसीर नज़री के मुताबिक मुठभेड़ मुकर जिले के संजादक क्षेत्र में हुई दी।
नज़री के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच हुई लड़ाई में सुरक्षा बलों का एक सदस्य भी मारा गया और सात घायल हो गए।अफगानिस्तान आर्मी के मुताबिक, सुरक्षा बल तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेंगे और उसे बडघीस प्रोविंस से भगाकर ही दम लेंगे, ताकि वहां शांति व्यवस्था बहाल हो सके। इस हमले के बारे में तालिबान की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
Created On :   17 Aug 2020 3:00 PM IST