पीआईए विमान हादसे की जांच के लिए एयरबस टीम कराची पहुंची

Airbus team reached Karachi to investigate PIA plane crash
पीआईए विमान हादसे की जांच के लिए एयरबस टीम कराची पहुंची
पीआईए विमान हादसे की जांच के लिए एयरबस टीम कराची पहुंची

डिजिटल डेस्क, कराची, 26 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) विमान हादसे की जांच के लिए एयरबस की 11 सदस्यीय टीम मंगलवार को कराची पहुंची, जहां 22 मई को शहर के एक रिहायशी क्षेत्र में विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था और 97 लोग मारे गए थे।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, फ्रांस के विशेषज्ञ घनी आबादी वाले मॉडल कॉलोनी में विमान दुर्घटना स्थल क्षेत्र का दौरा करेंगे और दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए अपने पाकिस्तानी समकक्षों को तकनीकी सहायता भी देंगे।

एयरबस विशेषज्ञों द्वारा विमान के ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर को लेने की उम्मीद है, जिसमें फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर होता है और कोई अन्य सबूत हो सकता है, जिससे जांच में मदद मिल सकेगी।

टीम 16 घंटे की जांच के बाद मंगलवार रात वापस फ्रांस चली जाएगी। पीआईए का एयरबस ए320 लैंडिंग से महज कुछ मिनट पहले कराची हवाईअड्डे के पास एक रिहायशी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।लाहौर से कराची जा रहे इस विमान में यात्रियों और चालक दल सहित 99 लोग सवार थे। केवल दो लोग ही इस हादसे में बच सके।

 

Created On :   26 May 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story