बाढ़ से बेहाल हुआ अमेरिका का ये राज्य, 25 लोगों ने गंवाई जान, तस्वीरों में देखिए बाढ़ का भयावह मंंजर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका का केंटकी राज्य इस समय बाढ़ की चपेट में है। राज्य में 27 जुलाई से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। बाढ़-बारिश की वजह से लगभग 25 लोगों की मौत हो चुकी हैं। यहां के नॉट काउंटी जिले के एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत बाढ़ की वजह से हो गई। केंटकी के गवर्नर के मुताबिक, बचाव दल जैसे-जैसे आपदा प्रभावित स्थानों में खोज करेंगे, मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। गवर्नर एंडी बेशियर के मुताबिक, राज्य के पूर्वी हिस्से में बाढ़ की स्थिति अभी भी बरकरार है।
25 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुल
लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं जिसके कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। केंटकी के गवर्नर ने बताया कि राज्य के लगभग 25 हजार घरों की बत्ती गुल हो गई है। लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बिजली न होने की वजह से बचाव दल को लोगों को ढ़ूढने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भारी बारिश और बाढ़ की वजह से घर और सड़के तबाह
राज्य में आई बाढ़ की वजह से कई घर डूब गए हैं। वहीं निचले इलाके इलाकों में बने घर बहने की कगार पर हैं। यहां रह रहे लोग डर के साये में रह रहे हैं।
भारी बारिश और बाढ़़ की वजह से राज्य की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। सड़को पर मलबा जमा हो जाने के कारण रोड जाम हो गई हैं।
राहत और बचाव कार्य जारी
केंटकी राज्य में मौजूदा हालातों को देखते हुए आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। जोखिम भरे इलाकों में बचाव कार्य के लिए राज्य प्रशासन द्वारा नेशनल गार्ड की टीम को मद्द के लिए बुलाया गया है। गवर्नर ने बताया कि बाढ़ आने की वजह से नदियों का वाटर लेवल काफी बढ़ गया है। नेशनल गार्ड की सहायता से यहां के इलाके में बचाव कार्य किया जा रहा है। 50 हेलीकॉप्टर और 100 नावों का उपयोग बचाव कार्यों में किया जा रहा है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बचाव दल ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों से बाढ़ में फंसे अब तक लगभग 250 से 300 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
एक हफ्ते तक भारी बारिश की चेतावनी
बाढ़ से परेशान राज्य के लोगों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राज्य के कई इलाकों में इस हफ्ते भारी बारिश हो सकती है। वेदर सर्विस के मुताबिक केंटकी के अलावा, पश्चिमी वर्जीनिया के कुछ भागों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
Created On :   30 July 2022 6:34 PM IST