ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति के निधन के बाद एयू का 3 दिवसीय शोक शुरू

Au begins to mourn 3 days after President of Tunisia dies
ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति के निधन के बाद एयू का 3 दिवसीय शोक शुरू
ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति के निधन के बाद एयू का 3 दिवसीय शोक शुरू
हाईलाइट
  • उत्तर अमेरिकी देश के राष्ट्रपति के निधन पर अफ्रीका के 55 सदस्यीय संघ ने शनिवार को बयान जारी कर दुख व्यक्त करते हुए दिग्गज नेता के निधन पर तीन दिवसीय शोक की भी घोषणा की थी
  • ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कैद एस्सेब्सी के निधन पर अफ्रीकी संघ (एयू) ने दुख व्यक्त किया है
अदिस अबाबा, 28 जुलाई (आईएएनएस)। ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कैद एस्सेब्सी के निधन पर अफ्रीकी संघ (एयू) ने दुख व्यक्त किया है।

उत्तर अमेरिकी देश के राष्ट्रपति के निधन पर अफ्रीका के 55 सदस्यीय संघ ने शनिवार को बयान जारी कर दुख व्यक्त करते हुए दिग्गज नेता के निधन पर तीन दिवसीय शोक की भी घोषणा की थी।

अफ्रीकी संघन ने कहा कि तीन दिवसीय शोक के तौर पर एयू का झंडा इथोपिया की राजधानी अदिस अबाबा में स्थित मुख्यालय में तीन दिनों तक झुका रहेगा।

दिग्गज राजनेता का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

ट्यूनीशिया के आंतरिक मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि एस्सेब्सी के अंतिम संस्कार के लिए अतिरिक्त रूप से विशेष कदम उठाने पड़े थे।

एस्सेब्सी ने 1941 में राजनीति में प्रवेश किया था।

--आईएएनएस

Created On :   28 July 2019 4:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story