लगातार 14 दिनों तक नए मामले नहीं हुए दर्ज, कम जोखिम वाले जोन में शुरु हुई एंट्री
By - Bhaskar Hindi |26 Nov 2021 5:55 AM IST
बीजिंग कोविड-19 लगातार 14 दिनों तक नए मामले नहीं हुए दर्ज, कम जोखिम वाले जोन में शुरु हुई एंट्री
हाईलाइट
- राजधानी अब कम जोखिम वाली श्रेणी में है
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। बीजिंग को कोविड -19 के लिए मध्यम और उच्च-जोखिम वाले क्षेत्रों से मुक्त कर दिया गया है। क्षेत्र को अब शुक्रवार को कम-जोखिम में डाउनग्रेड किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा कि हैडियन जिले में एक आवासीय समुदाय को कम जोखिम वाले क्षेत्र में डाउनग्रेड कर दिया गया था, क्योंकि वहां लगातार 14 दिनों तक कोई नया मामला सामने नहीं आया था। इसीके साथ पूरी चीनी राजधानी अब कोविड -19 के लिए कम जोखिम वाली श्रेणी में है।
बीजिंग ने गुरुवार को शंघाई में रिपोर्ट किए गए एक पुष्ट कोविड -19 मामले के 28 संपर्को का भी पता लगाया है।
(आईएएनएस)
Created On :   26 Nov 2021 11:01 AM IST
Next Story