नए नेशनल पोल में बाइडेन को ट्रंप पर बढ़त
वाशिंगटन, 17 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने नए राष्ट्रीय सर्वे (नेशनल पोल) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त हासिल की है, हालांकि ये बढ़त ज्यादा अंतर का नहीं है।
द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को सीएनएन पोल में कहा गया कि बाइडेन, ट्रंप से महज 4 अंकों से आगे हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति को 50 प्रतिशत और ट्रंप को 46 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल है।
जून में हुए मतदान के बाद से यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है, जब बाइडन ने 55 प्रतिशत समर्थन हासिल कर 14 प्रतिशत से बढ़त बनाई थी और ट्रंप को 41 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला था।
12 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि वे ट्रंप का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन से पहले वे अपना मन बदल सकते हैं, लेकिन महज सात प्रतिशत बाइडेन समर्थकों ने यही बात कही।
द हिल न्यूज के अनुसार, राष्ट्रीय सर्वेक्षण के परिणाम डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन से ठीक पहले आते हैं, जो सोमवार को शुरू हो रहा है।
वीएवी/एसजीके
Created On :   17 Aug 2020 2:30 PM IST