जॉर्जिया में दोबारा हुई मतगणना में बाइडेन की जीत की पुष्टि
- जॉर्जिया में दोबारा हुई मतगणना में बाइडेन की जीत की पुष्टि
वाशिंगटन, 20 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राज्य जॉर्जिया में निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत पर मुहर लग गई है। जॉर्जिया के स्टेट सेक्रेटरी ऑफिस ने यह घोषणा की।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खेमे द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद फिर से वोटों की गिनती कराई गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को 50 लाख वोटों की ऑडिट में पाया गया कि पूर्व उपराष्ट्रपति को पारंपरिक रिपब्लिकन गढ़ में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में 12,284 अधिक वोट मिले हैं। दोबारा मतगणना हाथों से करवाई गई।
जॉर्जिया के मतदान प्रणाली कार्यान्वयन प्रबंधक गेब्रियल स्टर्लिग ने कहा, हर एक वोट को एक मानव ऑडिट टीम द्वारा छुआ गया और गिना गया।
उन्होंने कहा, जाहिर है, ऑडिट चुनाव के मूल परिणाम की पुष्टि करता है, अर्थात जो बाइडेन ने जॉर्जिया राज्य में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है।
स्टर्लिगने कहा कि किसी भी व्यक्ति के काउंटिंग मार्जिन में कोई अंतर 0.73 प्रतिशत से अधिक नहीं रहा और राज्य के 159 काउंटी में से 103 में मार्जिन में भिन्नता 0.05 प्रतिशत से कम थी।
7 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ने जीत की घोषणा की थी।
हालांकि, ट्रंप ने हार स्वीकार नहीं किया है और मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए अदालत में चुनौतियां दी हैं।
अगले अमेरिकी राष्ट्रपति का औपचारिक रूप से चयन करने के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के प्रतिनिधि छह दिन बाद 14 दिसंबर को मिलेंगे।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   20 Nov 2020 11:30 AM IST