नेपाल में 2 लापता दक्षिण कोरियाई ट्रेकर्स के शव बरामद

Bodies of 2 missing South Korean trekkers found in Nepal
नेपाल में 2 लापता दक्षिण कोरियाई ट्रेकर्स के शव बरामद
नेपाल में 2 लापता दक्षिण कोरियाई ट्रेकर्स के शव बरामद

काठमांडू, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत क्षेत्र में जनवरी में हिमस्खलन के बाद लापता हुए दो दक्षिण कोरियाई ट्रेकर्स के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को कासकी जिला पुलिस कार्यालय के प्रमुख पुलिस अधीक्षक दान बहादुर कार्की के हवाले से बताया, कल (शनिवार) शवों का पता लगा था और उन्हें आज (रविवार) बरामद किया गया।

17 जनवरी को अन्नपूर्णा क्षेत्र में हिमस्खलन की चपेट में आने से कुल सात लोग जिसमें चार दक्षिण कोरियाई नागरिक और तीन नेपाली लापता हो गए थे।

कार्की के अनुसार दो विदेशी जिनमें 30 वर्ष से अधिक आयु की एक महिला और एक पुरुष के शव रविवार दोपहर को पोखरा से बरामद किए गए।

नेपाल पुलिस, नेपाल सेना और पर्यटन उद्यमियों का एक दल इन लापता विदेशी ट्रेकर्स, गाइड और पोर्टर्स के बचाव के लिए क्षेत्र की खोज कर रहे हैं।

इन शवों को काठमांडू ले जाया जाएगा। इस बीच, दो नेपालियों के शव पहले ही बरामद किए जा चुके हैं।

कार्की ने रविवार को सिन्हुआ को बताया, एक शव शुक्रवार को बरामद किया गया था और दूसरा एक महीने पहले बरामद किया गया था।

कासकी पुलिस के अनुसार, मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है।

Created On :   27 April 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story