हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वि न के लिए कच्चे माल के निर्यात की इजाजत पर ब्राजील ने भारत को कहा शुक्रिया
ब्रासीलिया, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने भारत को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वि न के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कच्ची सामग्रियों की इजाजत देने के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया है। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वि न एंटी-मलेरिया दवाई है, जिसका प्रयोग कोरोनावायरस के इलाज में किया जाता है।
राष्ट्रपति ने बुधवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वि न का उत्पादन बढ़ाने के लिए कच्ची सामग्रियों की खेप भारत से मिलने वाली है, जिसके प्रयोग और प्रभाव के बारे में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय में चर्चा हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील में कोरानावायरस से 800 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में इससे 133 लोगों की मौत हुई है और कुल 16000 पुष्ट मामले हैं।
अपने संबोधन में, बोल्सोनारो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों का ऐसे समय में ब्राजील के लोगों की सहायता करने के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच सीधी वार्ता के फलस्वरूप ब्राजील हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वि न के उत्पादन के लिए कच्ची सामग्रियों की खेप शनिवार तक प्राप्त करेगा।
वहीं बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकट की इस घड़ी में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वि न की आपूर्ति करने के लिए शुक्रिया अदा किया था।
Created On :   10 April 2020 12:00 AM IST