ब्रिटेन और रूस ने एंटी-महामारी सामग्री का परिवहन करने के लिए चार्टर प्लेन भेजे

Britain and Russia send charter planes to transport anti-pandemic materials
ब्रिटेन और रूस ने एंटी-महामारी सामग्री का परिवहन करने के लिए चार्टर प्लेन भेजे
ब्रिटेन और रूस ने एंटी-महामारी सामग्री का परिवहन करने के लिए चार्टर प्लेन भेजे

बीजिंग, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। हाल में ब्रिटेन और रूस ने एंटी-महामारी सामग्री का परिवहन करने के लिए चीन में चार्टर प्लेन भेजे। ब्रिटेन ने वर्जिन एयरवेज के माध्यम से और रूस ने सीधे वायु सेना के विमानों का प्रयोग किया है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि वर्जिन एयरवेज ने चीन से 300 वेंटिलेटर, 3.3 करोड़ मास्क, तथा 10 लाख जोड़े मेडिकल दस्तानों का परिवहन किया। इससे पहले रूस ने भी विमान से चीन से चिकित्सा सामग्रियों का परिवहन किया। 21 मार्च को रूस के एएन-124 विमान ने चीन से 2 करोड़ 55 लाख मास्क का परिवहन किया और 24 मार्च को दूसरे रूसी विमान ने चीन से मास्क, परीक्षण अभिकर्मक तथा सुरक्षा कपड़े का परिवहन किया।

1 अप्रैल को एक और रूसी विमान ने एक बार फिर पेइचिंग से चिकित्सा सामग्रियों का परिवहन किया। विश्व में सबसे शक्तिवान विनिर्माण देश होने के नाते चीन चिकित्सा सामग्रियों का केंद्र बना हुआ है। महामारी के बाद चीन ने एंटी-महामारी सामग्रियों के उत्पादन पर जोर दिया है। देश में मास्क की उत्पादन क्षमता प्रति दिन 80 लाख से बढ़कर 40 करोड़ तक जा पहुंची है। अनेक मशहूर कंपनियों ने भी मास्क का उत्पादन करना शुरू किया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   7 April 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story