ब्रुनेई में 103 नए कोविड मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
- ब्रुनेई में 103 नए स्थानीय कोरोना संक्रमण के मामले
डिजिटल डेस्क, बंदर सेरी बेगवान। ब्रुनेई में रविवार को 103 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर मामले बढ़कर 2,565 हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रुनेई के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा, सभी नए मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। 49 स्थानीय मामलों के संक्रमण के स्रोत की अभी भी जांच चल रही है और 54 अतिरिक्त नए मामले मौजूदा समूहों में से 11 से जुड़े हुए हैं।
वर्तमान में राष्ट्रीय आईसोलेशन केंद्र में 1,829 सक्रिय मामलों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से सात की हालत गंभीर है और उन्हें सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और 28 अन्य रोगी कड़ी निगरानी में है। ब्रुनेई ने रविवार को 61 रिकवरी और एक मौत की सूचना दी। देश में अब तक कुल 725 मरीज ठीक हो चुके हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
(आईएएनएस)
Created On :   30 Aug 2021 8:30 AM IST