कोरोना की चपेट में 12 साल से कम उम्र के बच्चें, तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
By - Bhaskar Hindi |19 Aug 2021 3:51 AM IST
अमेरिका कोरोना की चपेट में 12 साल से कम उम्र के बच्चें, तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
हाईलाइट
- अमेरिका में बच्चों में कोविड-19 के मामले अब भी बढ़ रहे हैं: रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में रहने वाले बच्चों में कोविड -19 के मामले जून के अंत से लगातार बढ़ रहे हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड द चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल एसोसिएशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि, अमेरिका में 12 अगस्त को अंतिम सप्ताह में 121,000 से अधिक बच्चों के नए मामले दर्ज किए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 12 अगस्त तक, महामारी की शुरूआत के बाद से देश में 44.1 लाख से अधिक बच्चों ने पॉजिटिव परीक्षण किया था, जो सभी मामलों का 14.4 प्रतिशत है। अमेरिका में 12 साल से कम उम्र के बच्चों को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।
(आईएनएस)
Created On :   19 Aug 2021 9:00 AM IST
Tags
Next Story