चीन : उत्पादन की बहाली के दौरान सुरक्षा पर जोर

China: emphasis on security during resumption of production
चीन : उत्पादन की बहाली के दौरान सुरक्षा पर जोर
चीन : उत्पादन की बहाली के दौरान सुरक्षा पर जोर

बीजिंग, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उत्पादन की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि उत्पादन की बहाली करने के दौरान सुरक्षा की निगरानी को महत्व दिया जाना चाहिये। विभिन्न स्तरीय सरकारों को उत्पादन की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और इसमें जिम्मेदारी की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए।

प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने भी आदेश देकर कहा कि महामारी की रोकथाम के साथ-साथ उत्पादन की सुरक्षा में स्थिरता नहीं लायी जा सकेगी। 10 अप्रैल को आयोजित चीनी उत्पादन सुरक्षा वीडियो सभा में चीन के सर्वोच्च नेताओं के आदेश सुनाये गये। सभा ने गत वर्ष से अभी तक देश में उत्पादन सुरक्षा के बारे में स्थितियां सूचित की। और इस वर्ष में उत्पादन सुरक्षा की गारंटी के लिए कार्यों का विन्यास किया।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   11 April 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story