Chinese space day: राष्ट्रपति शी चिनफिंग बोले- अंतरिक्ष शक्तिशाली देश बनेगा चीन
डिजिटल डेस्क, बीजिंग, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि नए युग में अंतरिक्ष कार्यकर्ताओं को पूर्व पीढ़ी के वैज्ञानिकों से सीखना चाहिए, उन्हें आदर्श मानते हुए कठिनाइयों और मुश्किलों को दूर करना चाहिए, ताकि चीनी लोगों के बाह्य अंतरिक्ष में खोजने का कदम ज्यादा स्थिर और ज्यादा दूर तक जा सके। अंतरिक्ष शक्तिशाली देश वाले महान स्वप्न को शीघ्र ही बखूबी अंजाम दिया जा सके।
इस साल 24 अप्रैल को चीन का पांचवां चीनी अंतरिक्ष दिवस है। यह दिन चीन में प्रथम कृत्रिम पृथ्वी उपग्रह तोंगफांगहोंग नम्बर एक के सफल प्रक्षेपण की 50वीं जयंती भी है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल में तोंगफांगहोंग नम्बर एक उपग्रह के प्रक्षेपण कार्य में भाग लेने वाले बुजुर्ग वैज्ञानिकों को पत्र भेजा और उन्होंने बल देते हुए कहा कि स्थिति में कैसा भी परिवर्तन आए, आत्मनिर्भरता और कड़ी मेहनत जरूरी है।
गौरतलब है कि 24 अप्रैल 1970 को, चीन में पहले कृत्रिम पृथ्वी उपग्रह तोंगफांगहोंग नम्बर एक का सफलतापूर्ण रूप से प्रक्षेपण किया गया। तभी चीन विश्व में पांचवां देश बन गया, जिसने अपनी शक्ति पर निर्भर होकर कृत्रिम पृथ्वी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। हाल ही में तोंगफांगहोंग नम्बर एक मिशन में भाग लेने वाले 11 बुजुर्ग वैज्ञानिकों ने शी चिनफिंग को पत्र भेजा था।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   25 April 2020 1:30 AM IST