चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने यूनान की यात्रा शुरू की
बीजिंग, 11 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एथेंस पहुंचकर यूनान की राजकीय यात्रा शुरू की। यूनान की राजकीय यात्रा के बाद शी चिनफिंग ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स देशों की 11वीं शिखर बैठक में भाग लेंगे।
शी चिनफिंग ने चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से यूनानी सरकार और जनता को हार्दिक अभिवादन किया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्राचीन सभ्यता वाले देश होने के नाते चीन और यूनान सभ्यताओं के आदान-प्रदान का समर्थन कर विभिन्न सभ्यताओं के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्थित्व को बढ़ाते हैं।
उन्होंने कहा कि बेल्ट एंड रोड पहल निर्माण में चीन और यूनान के सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल की गई हैं, जिनका प्रतीक पोर्ट ऑफ पिरायुस परियोजना है। वे यूनानी नेताओं के साथ चीन-यूनान संबंधों के विकास पर गहन विचार करने और दोनों देशों के सहयोग के भावी विकास का ब्लूप्रिंट खींचने की प्रतीक्षा में हैं।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   11 Nov 2019 11:01 PM IST