चीन के प्रधानमंत्री की दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से मुलाकात
बीजिंग, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन के प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने सोमवार को स्छ्वान प्रांत में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात की।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन, दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता है और इसके स्वस्थ विकास को बढ़ाना चाहता है। यह न सिर्फ दोनों देशों, बल्कि उत्तर-पूर्वी एशिया की शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है।
ली खछ्यांग ने कहा कि विश्व आर्थिक मंदी होने की स्थिति में चीन और दक्षिण कोरिया को आर्थिक और व्यापारिक सहयोग मजबूत करना चाहिए ताकि क्षेत्रीय और विश्व आर्थिक विकास को बढ़ाया जाए। चीन, दक्षिण कोरिया के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करना चाहता है।
ली खछ्यांग ने कहा कि इस साल चीन-जापान-दक्षिण कोरिया सहयोग की 20वीं वर्षगांठ है। चीन, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ सहयोग बढ़ाने के साथ साथ बहुपक्षवाद और मुक्त व्यापार कायम रखना चाहता है।
मून जे-इन ने कहा कि दक्षिण कोरिया, चीन के साथ रणनीतिक संपर्क को मजबूत करने के साथ साथ तीसरे पक्ष के बाजार में सहयोग बढ़ाना चाहता है और वह ठोस कार्रवाई से मुक्त व्यापार की रक्षा करेगा।
(साभार--चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   25 Dec 2019 12:00 AM IST