सीएमजी : साल 2019 की चीनी टॉप टेन न्यूज
बीजिंग, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप ने साल 2019 में चीनी समाचारों के टॉप टेन जारी किया, जो इस प्रकार हैं।
1. चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाई गई, थ्येनआनमन चौक पर भव्य सैन्य परेड आयोजित
पहली अक्तूबर 2019 को चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य समारोह, सैन्य परेड और नागरिकों का एकत्रीकरण पेइचिंग के थ्येनआनमन चौक पर आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भाषण दिया और सैनिकों की सलामी ली। 2 लाख चीनी सैनिकों और नागरिकों ने सैन्य परेड और प्रदर्शन में भाग लिया।
2. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 19वीं केंद्रीय समिति का चौथा पूर्णाधिवेशन आयोजित
28 से 31 अक्टूबर 2019 तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 19वीं केंद्रीय समिति का चौथा पूर्णाधिवेशन पेइचिंग में आयोजित हुआ, जिसमें चीनी विशेषता वाली समाजवादी व्यवस्था को संपूर्ण करने, राष्ट्रीय शासन व्यवस्था और शासन क्षमता को आगे बढ़ाने से संबंधित महत्वपूर्ण फैसला लिया गया, और 13 पहलुओं में चीनी शासन की श्रेष्ठता का सारांश किया गया। मौजूदा पूर्णाधिवेशन ने आने वाले 30 सालों में चीनी विशेषता वाले समाजवादी व्यवस्था के निर्माण के लिए रोड मैप बनाया, जो चीनी शासन में मील का पत्थर माना जाता है।
3. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों में.प्रारंभिक इरादा न भूलें, मिशन को याद करें.शीर्षक गतिविधि आयोजित
13 मई 2019 को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो का सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें निर्णय लिया गया कि जून 2019 से देश भर के चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों में.प्रारंभिक इरादा न भूलें, मिशन को याद करें.शीर्षक गतिविधि आयोजित की जाएगी। इसी दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग की नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवादी विचारधारा और पार्टी के 19वें कांग्रेस की भावना को लेकर कामकाज करने की मांग उठाई गई।
4. चीनी अर्थतंत्र स्थिर रूप से आगे बढ़ा, उच्च गुणवत्ता वाले विकास को मिली उपलबधियां
इस वर्ष विश्व आर्थिक वृद्धि का अनुमान केवल 3.0 प्रतिशत है, लेकिन चीनी राष्ट्रीय घरेलू उत्पादन मूल्य यानी जीडीपी की वृद्धि दर 6.0 प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत तक होगी। चीन फिर भी विश्व आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण इंजन रहा। साल 2019 में चीन में गरीबी उन्मूलन कार्य व्यापक तौर पर पूरा हुआ। अनुमान है कि इस वर्ष देश भर में एक करोड़ गरीब जनसंख्या गरीबी से निकलेगी। 340 काउंटियां गरीबी से मुक्त होंगी।
5. बेल्ट एंड रोड अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच आयोजित
साल 2019 में चीन ने दूसरा बेल्ट एंड रोड अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच, पेइचिंग विश्व बागवानी एक्सपो, पहला एशियाई सभ्यताओं का संवाद सम्मेलन और दूसरा चीन अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो जैसे चार महत्वपूर्ण सम्मेलनों का आयोजन किया। विश्व में भारी परिवर्तन आने की स्थिति में चीन सक्रिय रूप से अपनी आवाज दे रहा है और बड़े देश का उत्तरदायित्व उठा रहा है। चीन ने वैश्विक शासन के लिए अपना प्रस्ताव और चीनी बुद्धि पेश की, इससे विश्व मंच पर चीन का प्रभाव जाहिर हुआ।
6. मातृभूमि में मकाओ की वापसी की 20वीं वर्षगांठ मनाई
20 दिसम्बर 2019 को, चीन में मकाओ की वापसी की 20वीं वर्षगांठ मनाई गई। मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के पांचवें सत्र की सरकार ने पद ग्रहण की शपथ ली। पिछले 20 सालों में मकाओ ने बड़ा विकास साकार किया, जो इतिहास में सबसे अच्छा विकास है, जिसने मकाओ विशेषता वाली एक देश दो व्यवस्थाओं का सफल अनुभव दिखाया।
7. पेइचिंग ताशिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सेवा शुरू
25 सितंबर 2019 को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने घोषणा की कि पेइचिंग ताशिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सेवा औपचारिक तौर पर शुरू हुई। इस हवाई अड्डे का क्षेत्रफल 14 लाख वर्गमीटर है, जिसके निर्माण में कुल 80 अरब युआन का अनुदान दिया गया। पेइचिंग ताशिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण में 5 साल लगे, जो अंतरराष्ट्रीय विमानन का नया बेंचमार्क बन गया।
8. चीनी महिला वालीबॉल टीम को 11 बार की विजेता से मिला विश्व चैंपियनशिप
28 सितम्बर 2019 को, जापान के ओसाका में आयोजित विश्व कप के फाइनल में चीनी महिला वालीबॉल टीम ने सर्बियाई टीम को 3:0 से हराकर चैंपियनशिप जीती। इस तरह चीनी महिला वालीबॉल टीम ने पाँचवीं बार विश्व चैंपियनशिप प्राप्त की। यह चीनी महिला वालीबॉल टीम के इतिहास में 10वीं विश्व चैंपियनशिप रही। पिछले 30 सालों में चीनी महीला वालीबॉल टीम ने एक के बाद एक करिश्मा रचा, उन्होंने एकता, सहयोग, प्रयास और साहस की भावना दिखाई।
9, छांग-अ नम्बर चार ने चांद के पीछे मानव जाति की पहली फोटो भेजी
3 जनवरी 2019 को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर, चीनी सर्वेक्षण यंत्र छांग-अ नम्बर चार ने चांद के पीछे पूर्व-निश्चित क्षेत्र में लैंडिंग की। यह मानव जाति के इतिहास में अंतरिक्ष यान की पहली बार चांद के पीछे सोफ्ट-लैंडिंग है। 11 बजकर 40 मिनट पर, छांग-अ नम्बर चार ने विश्व में चांद के पीछे वाली पहली फोटो भेजी। तभी, चांद के पीछे का रहस्य पदार्फाश किया गया। छांग-अ नम्बर चार ने चीनी चांद सर्वेक्षण का नया अध्याय जोड़ा।
10. चीन में 5जी का पहला वाणिज्यिक वर्ष शुरू
6 जून 2019 को चीनी उद्योग और सूचनाकरण मंत्रालय ने औपचारिक तौर पर 5जी वाणिज्यिक लाइसेंस जारी किया। 31 अक्टूबर को देश में तीन प्रमुख ऑपरेटर्स औपचारिक तौर पर 5जी का वाणिज्यिक प्रयोग शुरू किया। वर्तमान में चीन में 1.3 लाख 5जी बेस स्टेशन स्थापित किए गए। चाइना मोबाइल, चाइना टेलीकॉम और चाइना यूनीकॉम तीन ऑपरेटर्स के 5जी आरक्षण ग्राहकों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने साल 2019 के वसंतोत्सव मिलन समारोह में पहली बार 5 जी नेटवर्क से 4के एचडी टीवी प्रसारण किया।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   31 Dec 2019 1:00 AM IST