World Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना के मामले 4 करोड़ के पार, 11 लाख की अब तक जा चुकी है जान

World Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना के मामले 4 करोड़ के पार, 11 लाख की अब तक जा चुकी है जान
हाईलाइट
  • दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 4.03 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। दुनिया के 200 से अधिक देश में कोरोना का कहर जारी है। ये वायरस अब तक 11 लाख लोगों की जान ले चुका है। संक्रमितों का आंकड़ा 4 करोड़ के पार पहुंच गया है। अमेरिका स्थित ‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ ने यह जानकारी दी। अमेरिका, ब्राजील और भारत में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं, लेकिन हालिया सप्ताह में यूरोप में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। 

दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.03 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि इस बीमारी से 1,117,430 लोग जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 40,333,146 रही। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 8,210,849 मामलों और 220,095 लोगों की मौत के साथ अमेरिका कोरोना प्रभावित देशों में शीर्ष पर है।

वहीं, 7,550,273 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 114,610 लोग दम तोड़ चुके हैं। सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि ज्यादा मामले वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,250,727), रूस (1,406,667), अर्जेंटीना (1,002,662), स्पेन (974,449), कोलंबिया (965,883), फ्रांस (952,600), पेरू (868,675), मेक्सिको (854,9262), ब्रिटेन (744,122), दक्षिण अफ्रीका (705,254), ईरान (534,631), चिली (493,305), इराक (430,678), इटली (423,578) और बांग्लादेश (390, 206) हैं।

वर्तमान में मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है, देश में 154,176 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। 10,000 से ज्यादा मौतों वाले देश मेक्सिको (86,338), ब्रिटेन (43,816), इटली (36,616), स्पेन (33,992), पेरू (33,759), फ्रांस (33,647), ईरान (30,712), कोलंबिया (29,102), अर्जेंटीना (26,716), रूस (24,205), दक्षिण अफ्रीका (18,492), चिली (13,676), इंडोनेशिया (12,617), इक्वाडोर (12,395), बेल्जियम (10,413) और इराक (10,317) हैं।

यह खबर IANS से पब्लिश्ड की गई है।

 

Created On :   20 Oct 2020 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story