कराची में कोरोना विस्फोट, पॉजिटिविटी रेट 20.22 प्रतिशत पहुंचा

Corona explosion in Karachi, positivity rate reached 20.22 percent
कराची में कोरोना विस्फोट, पॉजिटिविटी रेट 20.22 प्रतिशत पहुंचा
कोरोना महामारी कराची में कोरोना विस्फोट, पॉजिटिविटी रेट 20.22 प्रतिशत पहुंचा
हाईलाइट
  • कराची में कोरोना विस्फोट
  • पॉजिटिविटी रेट 20.22 प्रतिशत पहुंचा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना महामारी की पांचवीं लहर के बीच कराची में कोरोना की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है। पाकिस्तान के वित्तीय केंद्र में पॉजिटिविटी दर बुधवार सुबह 20.22 प्रतिशत तक पहुंच गई है। ये जानकारी द न्यूज की रिपोर्ट से सामने आई है।

रिपोर्ट में कहा गया कि नए आंकड़ों के अनुसार, शहर में बीते 24 घंटे में 6,048 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 1,223 मामले पॉजिटिव आए हैं, जबकि 95 प्रतिशत पॉजिटिव मामलों में ओमिक्रॉन की पुष्टि होने का संदेह है।

इस बीच, लाहौर की कोरोना पॉजिटिवटी दर बढ़कर 7 प्रतिशत, इस्लामाबाद की 4.5 प्रतिशत और रावलपिंडी की 4 प्रतिशत हो गई है।

नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस सेंटर (एनसीओसी) के अनुसार, पाकिस्तान ने 24 सितंबर, 2021 के बाद से बीते 24 घंटों में, तीन महीने से ज्यादा समय पहले, कोरोनोवायरस संक्रमणों की सबसे ज्यादा संख्या 2,074 दर्ज की है।

एनसीओसी के आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद, पॉजिटिविटी रेट 4.70 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कुल संक्रमणों की संख्या 13.09 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि रिकवरी रेट 96.2 प्रतिशत हो गई है क्योंकि 12.6 लाख लोग वायरस से रिकवर हो चुके हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में 13 मौतें दर्ज की गई हैं, जो 15 दिसंबर, 2021 के बाद सबसे ज्यादा है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,987 हो गई है।

 

आईएएनएस

Created On :   12 Jan 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story