कश्मीर में जनसांख्यिकीय बदलाव मंजूर नहीं : पाकिस्तान

Demographic changes in Kashmir not approved: Pakistan
कश्मीर में जनसांख्यिकीय बदलाव मंजूर नहीं : पाकिस्तान
कश्मीर में जनसांख्यिकीय बदलाव मंजूर नहीं : पाकिस्तान
हाईलाइट
  • उसने साथ ही कहा है कि कश्मीर में किसी भी तरह का जनसांख्यिकीय बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा
  • पाकिस्तान ने कहा है कि भारत कश्मीर मुद्दे पर न तो मध्यस्थता के लिए तैयार है और न ही वार्ता के लिए
इस्लामाबाद, 30 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत कश्मीर मुद्दे पर न तो मध्यस्थता के लिए तैयार है और न ही वार्ता के लिए। उसने साथ ही कहा है कि कश्मीर में किसी भी तरह का जनसांख्यिकीय बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संवाददाताओं से कहा कि भारत कश्मीर विवाद पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार नहीं है और न ही मामले में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को मान रहा है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है और यहां किसी भी तरह का जनसांख्यिकीय बदलाव न तो पाकिस्तान को मंजूर है और न ही कश्मीर की अवाम को। हम ऐसे किसी भी बदलाव को रोकने के लिए प्रयास करेंगे।

उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हालात चिंताजनक हैं और सरकार के इशारे पर दमन चक्र चलाया जा रहा है।

--आईएएनएस

Created On :   30 July 2019 10:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story