डीजीसीए ने स्पाइसजेट पर लिया बड़ा एक्शन, 50 फीसदी उड़ानों पर तकरीबन दो माह के लिए लगाई रोक

DGCA took big action on SpiceJet, 50 percent flights banned
डीजीसीए ने स्पाइसजेट पर लिया बड़ा एक्शन, 50 फीसदी उड़ानों पर तकरीबन दो माह के लिए लगाई रोक
नई दिल्ली डीजीसीए ने स्पाइसजेट पर लिया बड़ा एक्शन, 50 फीसदी उड़ानों पर तकरीबन दो माह के लिए लगाई रोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय ने स्पाइसजेट को बड़ा झटका दिया है। डीजीसीए ने स्पाइसजेट पर बड़ा एक्शन लेते हुए अगले 8 सप्ताह के लिए 50 फीदसी उड़ानों पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि डीजीसीए ने यह कार्रवाई स्पाइसजेट के विमानों में आई खराबी को देखते हुए लिया है।

डीजीसीए ने अपने इस एक्शन में बीते 1 अप्रैल से 5 जुलाई के बीच हुई घटना का भी जिक्र किया है। आगे कहा है कि स्पाइजेट एक सुरक्षित व विश्वसनीय हवाई परिवहन सेवा देने में असफल रही है। आदेश में ये भी कहा गया है कि एयरलाइंस इसे रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन स्पाइसजेट को सुरक्षित व विश्वसनीय सेवा बनाए रखने की जरूरत है।

क्या कहा स्पाइसजेट ने?
बुधवार को डीजीसीए की कड़ी कार्रवाई के बाद स्पाइसजेट का भी बयान आ गया है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि हमें डीजीसीए का आदेश मिल गया है, हम उसके आदेश के मुताबिक ही काम करेंगे। स्पाइसजेट की तरफ से ये भी बताया गया कि मौजूदा हालात में अन्य एयरलाइनों की तरह हमने भी कई उड़ान संचालन को कम कर दिया था। इसलिए हमारे उड़ान संचालन पर इस आदेश का कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा।

स्पाइसजेट ने आगे कहा हम अपने यात्रियों को भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में हमारी उड़ानें निर्धारित समय के हिसाब से ही चलेंगी। आगे ये भी कहा इस आदेश के परिणामस्वरूप कोई भी उड़ान रद्द नहीं होगी। गौरतलब है कि बीते 12 जुलाई को स्पाइसजेट विमान जो दुबई-मदुरै के लिए उड़ान पर थी। उसके अगले पहिए में खराबी आ गई थी। जिसके बाद स्पाइसजेट पर बहुत सवाल उठे थे। 

Created On :   27 July 2022 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story