- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Donald Trump wants second meeting with Vladimir Putin
दैनिक भास्कर हिंदी: डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर करना चाहते हैं पुतिन से मुलाकात, जानिए क्यों?
हाईलाइट
- प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से दोबारा मुलाकात करना चाहते हैं।
- हैलसिंकी समिट में जिन आईडिया पर चर्चा हुई है उनका क्रियान्वयन किया जा सकें।
- समिट में आतंकवाद, इजराइल की सुरक्षा, मिडईस्ट पीस, यूक्रेन, उत्तरी कोरिया और अन्य मुद्दे पर चर्चा हुई।
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दोबारा मुलाकात करना चाहते हैं ताकि हेलसिंकी समिट में जिन आईडिया पर चर्चा हुई है उनका क्रियान्वयन किया जा सके। बता दें कि ट्रंप की इस मीटिंग को लेकर काफी आलोचना हुई थी। इन आलोचनाओं पर ट्रंप ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुआ कहा था कि क्या मीडिया मॉस्को के साथ युद्ध को भड़काना चाहती है?
क्या कहा डोनाल्ड ट्रंप ने?
ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रूस के साथ शिखर सम्मेलन एक बड़ी सफलता है, उन्हें छोड़कर जो लोगों के असली दुश्मन है, 'फेक न्यूज मीडिया'। मैं अपनी दूसरी बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं ताकि हम चर्चा की गई कई चीजों को लागू करना शुरू कर सकें, जिसमें आतंकवाद के साथ इजराइल की सुरक्षा, मिडईस्ट पीस, यूक्रेन, उत्तरी कोरिया और अन्य मुद्दे हैं। इन समस्याओं के लिए कई जवाब हैं, कुछ आसान और कुछ कठिन हैं ... लेकिन सभी हल किए जा सकते हैं।'
The Summit with Russia was a great success, except with the real enemy of the people, the Fake News Media. I look forward to our second meeting so that we can start implementing some of the many things discussed, including stopping terrorism, security for Israel, nuclear........
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 19, 2018
गौरतलब है कि लंबे समय से अमेरिका और रूस के संबंधों में तल्खियां रही हैं और दोनों देश दशकों से कई सारे मोर्चों पर एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देते रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी मीडिया को लगता है कि ट्रम्प ने पुतिन के साथ बैठक के दौरान जो कुछ भी कहा है, वो देशद्रोह जैसा ही है। ट्रम्प का यूं अमेरिकी परंपराओं को तोड़ना उनके देश की मीडिया को रास नहीं आ रहा है। अमेरिकी मीडिया ने इसे ट्रम्प के कार्यकाल का अब तक का सबसे शर्मनाक पल बताया था। गौर करने वाली बात ये है कि अमेरिका की खुफिया एंजेसियों ने ही राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की जीत पर ये कहकर सवालिया निशान लगा दिया था कि रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जबरदस्त तरीके से हस्तक्षेप किया और नतीजे पहले से फिक्स करने की कोशिश की थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रंप के बदले सुर, कहा- जुबान फिसल गई थी, रूस ने किया था चुनाव में हस्तक्षेप
दैनिक भास्कर हिंदी: पुतिन के साथ फैनबॉय की तरह खड़े थे ट्रंप, लग रहा था ऑटोग्राफ लेने आए हैं : अर्नोल्ड श्वार्जनेगर
दैनिक भास्कर हिंदी: दो दिग्गजों की मुलाकात, ट्रंप को फुटबॉल भेंट कर बोले पुतिन- गेंद अब आपके पाले में
दैनिक भास्कर हिंदी: गणतंत्र दिवस की परेड में ट्रंप हो सकते हैं मुख्य अतिथि, सरकार ने भेजा न्यौता