काबुल में एक अस्पताल के पास विस्फोट
काबुल, 12 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को एक अस्पताल के पास विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
टोलो न्यूज के मुताबिक, स्थानीय निवासियों ने कहा कि पीडी 13 के दाशते बारची इलाके में अस्पताल के अंदर से दो धमाकों और गोलियों की आवाजें आईं।
सांसद महदी रसेख ने भी पुष्टि की कि कई डॉक्टर अस्पताल के अंदर फंसे हुए हैं, और ऐसी खबरें हैं कि सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफगानिस्तान की राजधानी में लगातार तीसरे दिन विस्फोट की घटना हुई है।
टोलो न्यूज के मुताबिक, सोमवार को शहर के पीडी 4 में ताहिया मसकन इलाके में सुबह 7.45 से लेकर लगभग 9 बजे तक 90 मिनट के अंतराल में सड़क किनारे चार बम विस्फोट हुए, जबकि रविवार रात को काबुल के कोहारही कंबर में दो और हुतखिल क्षेत्र में एक विस्फोट हुआ था।
सोमवार और रविवार के बम विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था।
Created On :   12 May 2020 1:30 PM IST