संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 4 महीने में पहली साक्षात बैठक आयोजित

First UN Security Council meeting held in 4 months
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 4 महीने में पहली साक्षात बैठक आयोजित
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 4 महीने में पहली साक्षात बैठक आयोजित
हाईलाइट
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 4 महीने में पहली साक्षात बैठक आयोजित

संयुक्त राष्ट्र, 15 जुलाई (आईएएनएस)। सुरक्षा परिषद ने मार्च के दूसरे हफ्ते के बाद से पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में परिषद की साक्षात बैठक आयोजित की। कोविड-19 के चलते परिषद की बैठकें वर्चुअली ही आयोजित हो रही थीं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने से पहले यूएन में जर्मनी के राजदूत क्रिस्टोफ ह्युजेन ने मंगलवार को संवाददाताओं से बात की। उन्होंने कहा, न्यूयॉर्क में कोविड-19 की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में साक्षात बैठकों की ओर एक क्रमिक और चरणबद्ध पारी शुरू करने का फैसला किया है। सुनिश्चित किया गया है कि इस दौरान सभी संभावित सावधानियां बरतीं जाएं।

यह बैठक सुरक्षा परिषद के चैंबर के बजाए आर्थिक और सामाजिक परिषद के बड़े चैंबर में आयोजित की गई, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अच्छी तरह हो सके।

मंगलवार की बैठक में हिस्सा लेने वालों को दूर-दूर बैठाया गया और उनमें से कई फेस मास्क पहन रखे थे। वहीं जो लोग न्यूयॉर्क के बाहर से थे, उन्होंने अपनी बात वीडियो टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी।

कोरोना संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए रिपोर्ट्स को आर्थिक और सामाजिक परिषद के चैंबर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

गौरतलब है कि सुरक्षा परिषद की पिछली साक्षात बैठक 12 मार्च को आयोजित की गई थी।

Created On :   15 July 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story