फ्रांस ने चीन से करीब 2 अरब मास्क का ऑर्डर किया
बीजिंग, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। यूरोप में महामारी की स्थिति लगातार गंभीर हो रही है, यूरोपीय देशों ने रोकथाम और नियंत्रण उपायों और एंटी-महामारी सामग्री की खरीद को मजबूत किया है। फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने भी मीडिया से कहा कि फ्रांस ने चीन से करीब 2 अरब मास्क का ऑर्डर किया है और इसे आगे बढ़ा रहा है।
ब्रिटेन और फ्रांस ने चीन से महामारी विरोधी सामग्री की खरीद को भी तेज किया।
ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमिनिक राब और चीन में ब्रिटेन के दूतावास ने 3 अप्रैल और 4 अप्रैल को कहा कि ब्रिटेन के वर्जिन एटलांटिक एयरवेज के एक विमान के माध्यम से हाल ही में चीन से महामारी विरोधी सामग्री लाई गई, जिसमें 300 वेंटिलेटर, 3.3 करोड़ मास्क, 10 लाख जोड़ी मेडिकल प्रोटेक्टिव ग्लव्स शामिल हैं। ब्रिटिश सरकार द्वारा खरीदी गई इन तमाम सामग्रियों को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों को भेजा जाएगा।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST