- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- French military forces killed Islamic Maghrib chief
दैनिक भास्कर हिंदी: माली में ऑपरेशन: फ्रांसीसी सैन्य बलों ने इस्लामिक मगरिब प्रमुख को किया ढेर

हाईलाइट
- फ्रांसीसी सैन्य बलों ने इस्लामिक मगरिब प्रमुख को किया ढेर
डिजिटल डेस्क, पेरिस। इस्लामिक मगरिब (एक्यूआईएम) में अल कायदा नेता को उत्तरी माली में फ्रांसीसी सेना ने मार गिराया। यह जानकारी फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने दी। पार्ले ने शुक्रवार को ट्वीट किया, फ्रांसीसी सशस्त्र बलों ने 3 जून को अपने सहयोगियों के समर्थन के साथ उत्तरी माली में एक ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक मगरिब (एक्यूएमआई) में अमीर अल कायदा, अब्देलमलेक ड्रूकडाल और उसके कई करीबी सहयोगियों को मार गिराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उनके बयान का हवाला देते हुए कहा, अब्देलमलेक ड्रूकडाल उत्तरी अफ्रीका और सहेल स्ट्रीप सहित जेएनआईएम का संचालक था। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उम्र के 40वें दशक के अंत में पहुंच चुका ड्रूकडेल ने अफगानिस्तान में सोवियत सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और इराक में अल कायदा के पूर्व नेता अबू मुसाब अल-जरकावी को अपनी प्रेरणा मानता था।
इसके नेतृत्व में एक्यूआईएम ने कई घातक हमले किए, जिसमें बुर्किना फासो की राजधानी औगाडौगू में एक होटल पर साल 2016 का हमला भी शामिल है, जिसमें 30 लोग मारे गए और 150 घायल हो गए थे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक सुप्रीमकोर्ट में एसओपी की अनदेखी करने वालों के प्रवेश पर रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संकट: US के बाद अब ब्राजील ने WHO पर लगाए गंभीर आरोप, संगठन छोड़ने की धमकी
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका महिला सिंथिया ने पीपीपी के शीर्ष नेताओं पर दुष्कर्म का आरोप लगाया (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
दैनिक भास्कर हिंदी: ईरान के साथ कूटनीतिक दरवाजा अभी भी खुला : अमेरिका
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका/ विरोध प्रदर्शन: ट्विटर और फेसबुक से हटाया गया ट्रंप का कैम्पेन वीडियो