होंडुरन की राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो कोरोना पॉजिटिव

Honduran President Xiomara Castro Corona positive
होंडुरन की राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो कोरोना पॉजिटिव
कोविड कहर होंडुरन की राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • कोरोना के 397
  • 548 नए मामले सामने आए

डिजिटल डेस्क, तेगुचिगाल्पा। होंडुरन की राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, उनकी कोरोना रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई थी। इसके बावजूद रविवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार  राष्ट्रपति ने कहा उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और अभी वह आईसोलेशन में रह कर काम करेंगी। कास्त्रो के पति मैनुअल जेलया ने 2006 से 2009 तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के 397,548 मामले सामने आए और 10,548 मौतें हुई हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   7 Feb 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story