हांगकांग पुलिस ने हिंसा के लिए 88 को गिरफ्तार किया

Hong Kong police arrested 88 for violence
हांगकांग पुलिस ने हिंसा के लिए 88 को गिरफ्तार किया
हांगकांग पुलिस ने हिंसा के लिए 88 को गिरफ्तार किया

बीजिंग, 11 नवंबर (आईएएनएस)। हांगकांग के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक संस्थानों और दुकानों को नष्ट किया, पुलिसकर्मियों पर हमला किया और सड़क अवरुद्ध की। हांगकांग पुलिस ने 11 नवंबर को इसकी कड़ी निंदा की। इस मामले में अब तक पुलिस ने 88 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने कॉव्लून टोंग, त्सू वान, शा टिन, तूने मुन, त्सेुंग कवन ओ, ताई पो और मोंग कोक आदि क्षेत्रों में अवैध रूप से इकट्ठा होकर कई दुकानों और सार्वजनिक संस्थापनों को नष्ट किया, जिससे सामाजिक शांति को नुकसान पहुंचा। फिर दोपहर साढ़े चार बजे प्रदर्शनकारियों ने कॉव्लून टोंग फेस्टिवल वॉक में कई दुकानों को नष्ट किया। पुलिस ने शीघ्र ही कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया और स्थिति बिगड़ने से बचाया।

हांगकांग पुलिस ने दोहराया कि किसी भी उद्देश्य के लिए हिंसा का प्रयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस सामाजिक व्यवस्था बहाल करने के लिए जरूरी कार्रवाई करेगी और अवैध कार्रवाई करने वाले को सजा देगी।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   11 Nov 2019 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story