वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत 142 वे नंबर पर, 1 नंबर पर नार्वे

India ranks 142nd on global press freedom index
वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत 142 वे नंबर पर, 1 नंबर पर नार्वे
वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत 142 वे नंबर पर, 1 नंबर पर नार्वे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत रिपोर्टस विदाउट बोर्डस के वार्षिक विश्लेषण के अनुसार वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में 180 देशों के समूह में दो स्थान नीचे उतरकर 142 वें नंबर पर आया है। "द वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2020" के अनुसार भारत में 2019 में किसी भी पत्रकार की हत्या नहीं हुई और इस तरह देश के मीडिया के लिए सुरक्षा स्थिति में सुधार नजर आया। 

वर्ष 2018 में छह पत्रकारों की हत्या कर दी गयी थी। रिपोर्ट में बताया गया है, "लेकिन लगातार स्वतंत्रता का उल्लंघन किया गया जिनमें पत्रकारों के खिलाफ पुलिसिया हिंसा, राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हमला, बदमाशों एवं भ्रष्ट स्थानीय अधिकारियों द्वारा बदले में हिंसा आदि शामिल हैं।"

पेरिस स्थित रिपोर्टर्स सेन्स फ्रंटियर्स (RSF), या रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, एक गैर-लाभकारी संगठन है जो दुनिया भर के पत्रकारों पर हमलों का डाक्यूमेंट्स और मुकाबला करने के लिए काम करता है।

दक्षिण एशिया में सामान्य तौर पर सूचकांक में खराब प्रदर्शन नजर आया। जिसमें पाकिस्तान तीन स्थान गिरकर 145 और बांग्लादेश एक स्थान गिरकर 151 पर आ गया।

चौथे वर्ष तक चलने वाले सूचकांक में नॉर्वे पहले स्थान पर है। चीन 177 वें स्थान पर उत्तर कोरिया से महज तीन स्थान ऊपर है।

Created On :   22 April 2020 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story