दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने 5 पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले

Indian Consulate in Dubai opens 5 passport service centers
दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने 5 पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले
दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने 5 पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले

दुबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय पासपोर्ट सेवाओं को सोमवार से दुबई के कई केंद्रों पर फिर से शुरू किया गया। कोरोनोवायरस महामारी के बीच दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने 5 केंद्र खोलने की घोषणा की।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इन पांच केंद्रों- दुबई के अल खलीह सेंटर और बीएलएस दीरा, शारजाह का मुख्य सेंटर, फुजैराह आईएससी और बीएलएस रास अल खैमा को कोरोनोवायरस से संबंधित प्रतिबंधों में छूट दी गई है।

वाणिज्य दूतावास के अनुसार, ऐसे पासपोर्ट जिसकी वैधता 31 मई को समाप्त हो रही है या समाप्त होने वाली है, केवल वे ही इन केंद्रों में नवीनीकरण के लिए स्वीकार किए जाएंगे।

नवीकरण के लिए आवेदन, केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद ही जमा किए जा सकते हैं।

इस दौरान केंद्रों में आने वाले सभी आगंतुकों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा।

Created On :   27 April 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story