दुबई में भारतीय प्रवासी ने आत्महत्या की
दुबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। दुबई में एक भारतीय प्रवासी ने इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इसकी पुष्टि की है।
गल्फ न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की सुबह इमारत से कूदने के बाद, 47 वर्षीय भारतीय प्रवासी को राशिद अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जेबेल अली पुलिस स्टेशन के निदेशक ब्रिगेडियर एडेल अल सुवैदी ने कहा कि उन्हें आपातकालीन कॉल आया जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति इमारत की तीसरी मंजिल से कूद गया और नीचे खड़ी एक बस पर जा गिरा।
दुबई पुलिस ने इस बात से इनकार किया कि मौत की वजह कोरोनावायरस है।
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्तिगत कारण की वजह से व्यक्ति ने आत्महत्या की।
ब्रिग अल अल सुवैदी ने कहा, आत्महत्या कोरोनावायरस से संबंधित नहीं है। इमारत साफ है और वहां कोई संक्रमण के मामले नहीं हैं। उसने व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या की है।
भारत के महावाणिज्यदूत विपुल ने गल्फ न्यूज की इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, हमें अभी और जानकारी नहीं मिली है। यह देखते हुए कि मौत अप्राकृतिक परिस्थितियों में हुई है, अधिकारी फोरेंसिक परीक्षण के बाद हमें और अधिक जानकारी प्रदान करेंगे।
Created On :   18 April 2020 3:30 PM IST