फ्रांस चाकू हमले के आतंकी सूत्र को लेकर जांच शुरू
पेरिस, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रांस के अधिकारियों ने देश के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में हुई चाकू की एक घटना के सूत्र आतंकवाद से जुड़े होने को लेकर जांच शुरू की है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 11 बजे संदिग्ध ने सड़क पर चाकू से कई लोगों पर हमला किया और रोम के करीब 100 किलोमीटर दूर ल्योंस-सुर-इसेरे शहर में दुकानों पर हमला किया।
फ्रेंच मीडिया की रपटों के अनुसार, गिरफ्तारी के समय, सूडानी मूल का हमलावर घुटने के बल बैठकर प्रार्थना कर रहा था।
राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक अभियोजक कार्यालय ने शनिवार को कहा, शुरुआती जांच में आतंकवाद के जरिए सार्वजनिक व्यवस्था को गंभीर खतरा पहुंचाने के इरादे से रची गई एक घातक साजिश का पता चला है।
कार्यालय ने कहा है कि संदिग्ध के घर की तलाशी के दौरान धार्मिक शब्दावली वाले हस्तलिखित दस्तावेज पाए गए हैं, जिसमें पंक्तियों के लेखक ने अधर्मियों के देश में रहने की विशेष तौर से शिकायत करता है।
Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST