ईरान यूक्रेनी विमान गिराए जाने के मामले में मुआवजा देने को तैयार

Iran ready to pay compensation in case of downfall of Ukrainian aircraft
ईरान यूक्रेनी विमान गिराए जाने के मामले में मुआवजा देने को तैयार
ईरान यूक्रेनी विमान गिराए जाने के मामले में मुआवजा देने को तैयार

तेहरान, 23 अगस्त (आईएएनएस)। जनवरी में तेहरान के पास यूक्रेनी विमान को मार गिराए जाने के मामले में ईरान मुआवजा देने के लिए तैयार है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकरी दी।

ईरान ने कबूल किया था कि उसकी सेना ने भूलवश यूक्रेनी विमान को मार गिराया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रमुख तौराज देहकानी जंगनेह ने शनिवार को यह टिप्पणी की। तेहरान में अक्टूबर में होने वाले दोनों देशों के विमानन अधिकारियों के बीच नए दौर की बातचीत से पहले उन्होंने यह बात कही है।

जंगनेह के हवाले कहा गया, जो स्पष्ट है वह यह है कि ईरान ने अपनी गलती के लिए जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है और इसलिए देश पूरा मुआवजा देने को लेकर बातचीत के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के अंतर्गत और बिना किसी भेदभाव के मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।

गौरतलब है कि 8 जनवरी को तेहरान से उड़ान भरने के बाद यूक्रेन का यात्री विमान ईरानी मिसाइलों की चपेट में आ गया था, जिससे उसमें सवार सभी 176 लोग मारे गए थे।

वीएवी/एसजीके

Created On :   23 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story