ईरान के राष्ट्रपति ने आईआरजीसी द्वारा सैन्य सेटेलाइट लॉन्च की प्रशंसा की

Irans President Praises Military Satellite Launch by IRGC
ईरान के राष्ट्रपति ने आईआरजीसी द्वारा सैन्य सेटेलाइट लॉन्च की प्रशंसा की
ईरान के राष्ट्रपति ने आईआरजीसी द्वारा सैन्य सेटेलाइट लॉन्च की प्रशंसा की

डिजिटल डेस्क, तेहरान, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने हाल ही में इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) द्वारा एक सैन्य सैटेलाइट की कक्षा में सफल लॉन्चिग की प्रशंसा की है। प्रेस टीवी ने शुक्रवार को रूहानी के बयान का हवाला देते हुए कहा, "यह सही दिशा में एक सही कदम था।" समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रूहानी ने रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कहा, "देश में बनाए गए नूर 1 (लाइट 1) सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण इस बात का प्रमाण था कि ईरान ने अपने अंतरिक्ष क्षेत्र को विकसित करने के लिए साउंड पॉलिसी अपनाई है।"

उन्होंने आगे कहा, "यह सफलता इस बात का संकेत है कि देश में और सशस्त्र बलों में अंतरिक्ष क्षेत्र को मजबूत करना एक सही और प्रभावी कदम है।" राज्य चालित समाचार एजेंसी आईआरएनए ने कहा कि, आईआरजीसी ने बुधवार को देश के मध्य रेगिस्तानी क्षेत्र से सैटेलाइट कैरियर कासेद (मैसेंजर) द्वारा अंतरिक्ष में देश का पहला सैन्य सैटेलाइट नूर 1 लॉन्च किया और यह "पृथ्वी से 425 किलोमीटर ऊपर स्थित कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंच गया।"

Created On :   25 April 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story